WPL: क्रिकेट को हमेशा पुरूष प्रधान खेल जाता है यही कारण है कि जब भी कोई महिला क्रिकेट खेलने का सोचती है तो उसके सामने कई परेशानियों का पहाड़ होता है। लेकिन कुछ बहादुर लडकियां होती है। जो इन परेशानियों का पहाड़ काटकर सफलता के मुकाम तक पहुंचती है। कुछ ऐसे ही काम किया है, जम्मू कश्मीर की युवा क्रिकेटर जासिया अख्तर ने। जिन्हें आईपीएल ऑक्शन (WPL AUCTION) में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। आईये जानते हैं उनकी कहानी को।
कबड्डी छोड़ क्रिकेट को चुना
जासिया अख्तर जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर है। जासिया को शुरूआत से ही खेलों में काफी रूचि थी। वें कबड्डी काफी खेलती थी। लेकिन उस समय वें क्रिकेट के बारे में नहीं जानती थी। उन्हें क्रिकेट के बारे में एक एथलेटिक्स कोच ने बताया। कुछ समय उन्होंने क्रिकेट को समझा। इसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेट में उनकी रूचि बढती गई।
लेकिन जासिया के सामने क्रिकेट को लेकर काफी चुनौती थी जम्मू कश्मीर में प्रोफेशनल क्रिकेट में करियर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी।
इन सुविधाओं के लिए उन्हें अपने घर को छोडऩा पड़ा वें घर छोड़कर कश्मीर से पंजाब आ गईं। जहां उन्होंने एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लेकर क्रिकेट को खेलना जारी रखा।
ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 11 सदस्यीय भारतीय टीम तय, केएल राहुल की टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका !
कश्मीर से पंजाब पहुंची
शुरूआत में पंजाब में जासिया को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। काफी मेहनत करने के बाद भी उन्हें क्रिकेट में सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी। जासिया को उसी समय पंजाब की क्रिकेटर और भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बारे में पता चला। वें उनसे काफी प्रेरित हुई। जासिया हरमनप्रीत कौर को अपना आदर्श भी मानती है।
जासिया को धीरे धीरे क्रिकेट में सफलता मिलती गई और वें धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई। यही कारण रहा कि घरेलू क्रिकेट में उन्हें तेजी से मुकाम मिलते गए। वें पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में टाॅप स्कोरर थी। अब हाल ही में ऑक्शन में जब उन पर 20 लाख रुपये की बोली लगी तो उन्हें असली मुकाम हासिल हुआ।
ALSO READ: युवराज सिंह की मां को छोड़ा, सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस से की शादी, युवी के अलावा योगराज सिंह के हैं और 3 बच्चे