भारत के वर्तमान चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ है, जिससे क्रिकेटिंग गलियारे में हलचल मची हुई है. न्यूज वेबसाइट ZEE NEWS ने मंगलवार को चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष ने टीम इंडिया से जुड़े कई राज खोलने का काम किया है. आइए आपको हम इस स्टिंग से जुड़े सभी बातों को एक-एक करके सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
क्या निकल कर आया इस स्टिंग ऑपरेशन से
फेसबुक पर रेहान शकील इस ऑपरेशन से जुड़ी बातों को समझाते हुए बताते है कि, ये 5 बातें तक ही जी न्यूज सीमित रहेगा. मुझे लगा रहा अब ये बातों को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहा है. इसमें ज्यादा कुछ है नही.
1- टीम इंडिया में कैसे फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन वाला खेल खेला जा रहा है.
2- बड़े-बड़े स्टार प्लेयर की इंजेक्शन वाली फिटनेस पर क्यों बीसीसीआई जानबूझकर अंजान बनी है.
3- बोर्ड बनाम कप्तान की लड़ाई यानी सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच हुए विवाद में झूठ कौन बोल रहा था.
4- रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे आपके पसंदीदा क्रिकेटर चीफ सेलेक्टर को किस तरह खुश करते हैं.
5- कैसे ब्रेक के नाम पर यानी आराम के नाम पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को टीम से हटाने का प्लान तैयार किया गया है.
यहां देंखे वीडियो
Zee News पर सबसे बड़ा खुलासा, खुफिया कैमरे पर खुले BCCI के राज #GameOver @preetiddahiya @DChaurasia2312 pic.twitter.com/D3Mf3YdC6x
— Zee News (@ZeeNews) February 14, 2023
ALSO READ: WPL 2023 Schedule: 4 मार्च को गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच, देखें महिला आईपीएल का पूरा शेड्यूल
इसके आगे क्या होगा
इस ऑपरेशन से एक बात तो तय है कि बीसीसीआई को विराट कोहली से दिक्कत है. इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे बीसीसीआई का रूख क्या रहने वाला है यह दिलचस्प होगा.
इस रिपोर्ट से यह पता चल रहा है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे प्रभावशाली खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता को कैसे प्रभावित करते हैं और कैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम से अपने बाहर जाने की योजना बनाने के लिए ब्रेक का उपयोग करते हैं. बीसीसीआई कि विराट विरोधी नीति का क्या उद्देश्य था इसकी तह में जाना अभी बाकी है.
ALSO READ:Valentine’s Day से पहले टूटा इस कपल का दिल, WPL के चक्कर में ये क्या हो गया?