पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी.
यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. ताजा खबर यह आ रही है ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
एश्ले गार्डनर को मिले 3.20 करोड़
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है. एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलियाई की सबसे प्रमुख आलराउंडर मानी जाती है. अभी तक हुए ऑक्शन में उन्होंने स्मृति मंधाना के बाद सबसे ज्यादा पैसा प्राप्त किया है.
एश्ले गार्डनर इस वक्त शानदार फाॅर्म में चल रही हैं, जिसके वजह से उन पर पैसों की बौछार हुई है. हाल में हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.
ALSO READ:“जेमिमा ने धोया पाकिस्तान फूट-फूट कर रोया” टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में पाक को 7 विकेट से हराया
कैसा है एश्ले गार्डनर का कैरियर
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 68 टी20, 52 ODI और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 68 टी20 मुकाबलों में 26.72 की औसत और 133.62 की स्ट्राइक रेट से 1069 रन बनाए हैं.
उनका हाईएस्ट स्कोर 93 रन है. उन्होंने 19.04 की औसत और 6.23 की इकॉनमी के साथ 48 विकेट चटकाए हैं.
ALSO READ: WPL 2023: स्मृति मंधाना ने तोड़ा महिला आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड, बेस प्राइस से 7 गुना कीमत पर बनी इस टीम का हिस्सा