महिला क्रिकेट में इस समय में टी20 विश्व कप चल रहा है. इसमें भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया. आइए इस लेख में हम जानते हैं कि हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा.
पाकिस्तानी कप्तान ने हार के बाद इन्हें बताया जिम्मेदार
पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने हार के बाद अपनी गेंदबाजों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा,
‘हम हर समय मुकाबले में बने हुए थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. हमने गेंद से गलतियां कीं. हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई.’
ALSO READ:IND vs AUS: जडेजा बोल रहा है मुझे ओवर दो, अश्विन बोल रहा मेरे 4 हो गए 5 लेना है? मैच के बाद रोहित ने बताया इन 3 से परेशान हूं
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज जवेरिया खान सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मुनीबा अली भी सिर्फ 12 बनाकर राधा यादव की शिकार बन गई. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को एक अच्छे पोजिशन में लाया. बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदो में 7 चौके की मदद 68 रनों की पारी खेली.
इसके जवाब में भारतीय टीम के तरफ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी. शेफाली ने 25 गेंदो में 4 चौके की मदद से 33 रनों की पारी खेली. इसके साथ-साथ अंत में ऋचा घोष 20 गेंदो में 5 चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.
भारत के तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदो में 8 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली जिसके वजह से उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया इस जीत का पूरा श्रेय