भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है. इस ट्राॅफी के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. जहां नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने कंगारुओं को पारी व 132 रन से हरा दिया था, वहीं सीरीज का दूसरा मैच आने वाले 17 तारीख से होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमे बताया जा रहा है, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिलने वाला है, जो अकेले ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सकता है.
कौन है वह खिलाड़ी
हम यहां भारत कर रहे है भारत के हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की. श्रेयस पीठ की चोट के वजह से पहले टेस्ट से बाहर थे इस वजह से उनके जगह पर सुर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था, लेकिन अब अपडेट आ रही है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो चुके है और वह दूसरा टेस्ट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है.
श्रेयस अय्यर के जगह मौका पाने वाले सुर्यकुमार यादव अपने पहले मौके को भुना नही पाए और मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अय्यर का फाॅर्म शानदार
श्रेयस अय्यर साल 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे. श्रेयस अय्यर ने अपने इसी फाॅर्म को 2023 में जारी रखा और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. अय्यर और अय्यर के फैंस को उम्मीद है कि जब वह वापसी करेंगे तो वह वही से शुरू करेंगे जहां से छोड़े थे.
ALSO READ:पहला मुकाबला हारने के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, दूसरे मुकाबले से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी का पता किया साफ़
कैसा है श्रेयस अय्यर का कैरियर
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.73 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 624 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
ALSO READ: IND vs PAK: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कप्तानी का अपने ही खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया विभीषण