बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट जिन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रखी है वही महेश भट्ट और उनसे जुड़े हुए मामलों का एक पुराना ही रिश्ता रहा है लेकिन जब उन्होंने अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को लिपकिस कर दिया था तो लोग उस समय काफी लगा है रानी जी रहते हैं
ऐसे में पूरे देश में ही यह खबर फैलती जा रही थी और लोगों ने बाप बेटी पर समाज में गंदगी फैलाने तक की बात कही थी भले ही इस बात को काफी समय हो चुका है लेकिन इस बेखुदी हरकत को लोग आज तक नहीं भूल पाए और आज भी जब महेश भट्ट का नाम कहीं पर लिया जाता है तो उनकी वह तस्वीर सबके सामने आ ही जाते हैं!
दरअसल यह बात 80 के दशक की है और जब महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के 2 बच्चे हुए थे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट! पूजा भट्ट उस समय कम आयु में ही फिल्मों में काम करना उन्होंने शुरू कर दिया था और उन्होंने अपने ही पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म डैड से डेब्यू किया था जिसमें कई बोल्ड सीन भी दिए थे
लेकिन उनकी आलोचना उस समय हुई जब उन्होंने एक मैगजीन के लिए अपने पिता के साथ फोटोशूट करवाया था और उनको लिप किस किया था और जब यह फोटो मैगजीन के फ्रंट पेज पर आई थी तो देखने वालों की आंखें खुली रह गई थी!
वहीं ऐसे में इस पूरे मामले में महेश भट्ट का एक बयान भी आया था जिस समय उन्होंने कहा था कि अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता और बस क्या था इस बयान की आने की बात तो हर तरफ बवाल ही हो गया था हर तरफ केवल उनकी बेटी के साथ शादी की इच्छा की चर्चा भी हो रही थी
हालांकि जब मामला बढ़ने लग गया तो महेश भट्ट ने सफाई देते हुए यहां तक कहा था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे इसलिए उनके मुंह से ऐसी बात निकल गई है और उनको एहसास नहीं हुआ कि वह क्या बोल रहे हैं!
The post जब मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी ही बेटी पूजा के साथ लिपलॉक किस्स करके मचाई खलबली, महेश भट्ट बोले- बेटी न होती तो…… appeared first on Common Pick