भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.
आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है.
नैटली सिवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा
महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैटली सिवर (Natalie Sciver) को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वॉर्रियर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और अंत में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
मुंबई की टीम आज ऑक्शन में बहुत बेहतर प्रदर्शन की है. उन्हे एक आलराउंडर की जरूरत थी और नैटली सिवर के रूप में उन्हे एक शानदार आलराउंडर मिला.
ALSO READ: WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान की घोषणा, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना पहला कप्तान
कैसा है नैटली सिवर का कैरियर
अगर बात करें नैटली सिवर के टी-20 करियर की तो कुल 104 मैच खेलते हुए उन्होंने 1999 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 50 अर्धशतक जड़े है.
वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कुल 104 मैच खेलते हुए 78 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.47 का रहा.
ALSO READ: मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया हार्दिक पंड्या जैसा घातक आलराउंडर, 1 ओवर में मैच बदलने की है क्षमता