आज महिलाओं के प्रथम आईपीएल के लिए ऑक्शन हो रहा है. अभी तक के हुए ऑक्शन में भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसा मिले हैं. स्मृति मंधाना को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ की राशि में खरीदा है. स्मृति मंधाना का ऑक्शन जब हो रहा था, तब साथी खिलाड़ी उनको लगातार चियर्स कर रही थीं.
महिला क्रिकेट के लिए गर्व का पल
कभी किसी ने सोचा नही होगा कि महिला खिलाड़ियों को भी करोड़ो रूपये में खरीदा जाएगा. लेकिन आज वह नामुमकिन से दिखने वाली बात आज हो गई है. आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में हमेशा गर्व के साथ याद किया जाएगा.
स्मृति मंधाना का ऑक्शन जब चल रहा था तब उनके ऊपर मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बोली लगा रही थी. जैसे-जैसे पैसे बढ़ रहे थे वैसे-वैसे खिलाड़ियों की खुशी बढ़ती जा रही थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Wholesome content alert! The first ever #WPL player @mandhana_smriti and her team-mates reacting to her signing with RCB pic.twitter.com/gzRLSllFl2
— JioCinema (@JioCinema) February 13, 2023
ALSO READ: WPL 2023: स्मृति मंधाना से बहुत पीछे रह गईं हरमनप्रीत कौर, मात्र इतने करोड़ में मुंबई इंडियंस ने बनाया अपनी टीम का हिस्सा
स्मृति मंधाना का कैरियर
स्मृति मंधाना ने अब तक भारत के लिए 77 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमे उन्होंने 43.3 की औसत से 3073 रन बनाए हैं. वही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
स्मृति ने 112 मैचों में 27.3 की औसत से 2651 रन बनाए हैं. महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट नाम मात्र का होता है. मंधाना ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेला है. इन मैचों में उनके बल्ले से 46 की औसत से 325 रन बनाया है.
पांच टीमें हैं इस बार महिला आईपीएल का हिस्सा
भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.
आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं.
ALSO READ:WPL 2023: महिला टीम की राशिद खान माने जाने वाली सोफी एक्सलटन को कप्तान बनाएगी उत्तर प्रदर्श, इतने करोड़ में बनाया अपनी टीम का हिस्सा