भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर लिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 400 रन का स्कोर बनाया.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 223 रन से पीछे थी. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत के सामने पस्त दिखी और सिर्फ 91 रन पर आलआउट हो गई. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तरफ से लगातार पिच को लेकर बयानबाजी चल रही थी, जिसपर रोहित शर्मा ने बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने कही ये बात
अब जब मुकाबला खत्म हुआ तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच पर अपनी चुप्पी तोड़ी. भारतीय कप्तान ने कहा,
“यह दुख की बात है कि पिच के बारे में अधिक बात की जा रही है न कि खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता के बारे में.”
रवींद्र जडेजा ने भारतीय पिच और स्थिति का बचाव करते हुए कहा कि
“जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वो लोग हमारे लिए पिच पर घास छोड़ देते हैं. वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही पिच को लेकर डरे हुए थे.”
इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी इसी प्रकार जवाब दिया था. जब इरफान पठान ने दूसरे दिन के खेल के बाद अक्षर की बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा था.
ALSO READ: “उसे मौका मिला तो फिर वो…” इरफान पठान को 23 साल के इस खिलाड़ी में दिखती है सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक
अश्विन ने झटके 5 विकेट
पहली पारी में रविन्द्र जडेजा ने तो दूसरी पारी में रवि अश्विन ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. रवि अश्विन ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा दो विकेट जडेजा को तो दो विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिले.
अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला. हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पारी में पांच विकेट लिया और शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं उन्होंने दूसरे पारी में भी 2 विकेट लिया.
ALSO READ: ‘मुझे क्या दिखा रहा है…रिव्यु दिखा’, लाइव मैच ब्रोडकास्टर पर भड़के हिटमैन, बन गया मैच का सबसे फनी मूमेंट, देखें वीडियो