भारत के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा पर मैच फीस का 25 फ़ीसदी फाइन लगा है. दरअसल मैच के दौरान जडेजा ने बिना अंपायर से पूछे अंगुली पर मरहम लगाकर गेंदबाजी की थी. रविन्द्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से मरहम लिया था, जिसके खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शिकायत दर्ज कराई थी.
रविन्द्र जडेजा की शानदार वापसी
पांच महीने से क्रिकेट से दूर रहने के बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे शानदार वापसी की है. पहले पारी में गेंद से उन्होंने पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को पवेलियन भेजा तो वहीं बल्ले से शानदार पचासा भी लगाया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर लिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 400 रन का स्कोर बनाया.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 223 रन से पीछे थी. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत के सामने पस्त दिखी और सिर्फ 91 रन पर आलआउट हो गई.
ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस एक बेवकूफी से भारत के सामने 1 पारी और 132 रनों से करना पड़ा हार का सामना
91 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियन टीम को अपने दूसरी पारी में 223 रन का लीड मिला था. इसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिर्फ 5 रन बनाकर रवि अश्विन के शिकार बन गए.
इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी कुछ खास नही कर सके और कुछ चौके के बाद से अपना विकेट रविन्द्र जडेजा को सौंप कर पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी ज्यादा देर तक धैर्य धारण नही कर सके और 10 रन बनाकर अश्विन के शिकार बन गए.
ऑस्ट्रेलिया के टाॅप बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस पारी में सुलझे हुए लगे और अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. स्मिथ 25 रन बना नाबाद रहे. दूसरे तरफ से कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 10 रन से अधिक नही बना सका और इस तरफ से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
ALSO READ: Rohit Sharma की पत्नी के खूबसूरती के सामने कहीं नहीं टिकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिलकश अदाएं देख हो जायेंगे मदहोश