भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया है. आपको बता दें कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 132 रनों से जीत लिया जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया (Team India) ने कदम बढ़ा दिया है.
इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल
पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे गेंदबाजों ने शानदार कमाल दिखाया. रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में 8 विकेट तो वहीं रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए और दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी शानदार रही. इस मुकाबले को जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया (Team India) को काफी फायदा मिला है.
प्वाइंट्स टेबल में हुआ फायदा
इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत के अंक 58.92 से 61.67 पर पहुंच चुके हैं जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर फाइनल में बढ़ने के लिए अब भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस तालिका में टीम इंडिया (Team India) दूसरे स्थान पर काबिज है.
आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 4-0 या 3-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है. किसी कारण अगर टीम इंडिया (Team India) के हाथों यह सीरीज निकल जाती है तो फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करना होगा जो खतरा टीम इंडिया नहीं लेना चाहेगी.
ALSO READ: “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
एक तरफ टीम इंडिया (Team India) को इस जीत के बाद फायदा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भले ही पहले पायदान पर है पर जीत प्रतिशत अंक 75.55 से घटकर 70.85 हो गया है. तालिका में नंबर तीन पर श्रीलंका, नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका है.
आपको बता दें कि जून 2023 के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो टीम तालिका में शुरुआती 2 स्थान पर रहेगी उनके बीच यह मुकाबला होगा.
ALSO READ:पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत के लिए आई बुरी खबर, दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, जानिए वजह