भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे अधिक रन मार्नस लाबुशेन (49 रन) ने बनाया.
भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाए. इसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का स्कोर बनाया.
भारत टीम ने बनाया 400 रन
177 रन के लीड का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन एक बार फिर से अच्छी शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरे विकेट के लिए आए नाइटवाच मैन के रूप में अश्विन 23 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 7 और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे तरफ से कप्तान शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने 120 रन बनाया जिसमे 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
इसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ने शानदार अर्धशतक जमाया. जहां एक तरफ रविन्द्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने 84 रनो की उपयोगी पारी खेली. इन पारियों की मदद से भारत का स्कोर 400 तक पहुंच पाया.
ALSO READ: पहला टेस्ट जीतते ही भारत के लिए आई बुरी खबर, गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ICC ने रविन्द्र जडेजा पर लिया सख्त एक्शन, लग सकता है बैन
कैसी रही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ज्यादातर गेंदबाजी साधारण ही रही. लेकिन इस मैच से डेब्यू करने वाले टाॅड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने सात विकेट हासिल किए. टाॅड ने 47 ओवर में 124 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया. मर्फी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को दो और नाथन लियोन को एक विकेट मिला.
ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करते दिख रही है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42 रन पर चार विकेट खोकर चुकी है. अश्विन ने तीन तो जडेजा ने एक विकेट लिया है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 132 रन और 1 पारी से जीत हासिल की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी, आइये देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट:
Pakistani fans#INDvsAUS #RohitSharma𓃵#raviashwin pic.twitter.com/VwZnCX8i6N
— hitman (@PKMKB000) February 11, 2023
NZ players to Australia players #INDvsAUS pic.twitter.com/cZZNHKoJdv
— vakilcarvan (@suspendcarvan) February 11, 2023
Current Situation of #Australian media back home in #Australia after Ashwin and jadeja decimated Full Australian batting lineup #BGT #BGT23 #BGTonSportsTak #INDvsAUS #AUSvsIND #BorderGavaskarTrophy2023 #BorderGavaskarTrophy #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #Ashwin #Jadeja pic.twitter.com/4TIoo16N1z
— Stroke0Genius (@Stroke0Genius18) February 11, 2023
ALSO READ: BCCI ने लगा दी है रोक फिर भी इस पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में हैं भारतीय खिलाड़ी, हुआ खुलासा
Aussies be like:#INDvsAUS pic.twitter.com/D2X6QJTE9b
— 𝔻𝕣. 𝕊𝕣𝕚𝕕𝕙𝕒𝕣 𝔻𝕦𝕥𝕥𝕒 (@TheHeartAspires) February 11, 2023
Aussies home track merchants #INDvsAUS pic.twitter.com/1gyB8VXLE9
— KR Amit (@iamitamu) February 11, 2023