वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे बड़े आइकॉन विराट कोहली माने जाते है. विराट कोहली पिछले 13 साल क्रिकेट पर राज कर रहे है. इसलिए उनको उनके फैंस किंग कोहली के नाम से बुलाते हैं. विराट लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे. लेकिन टी-20 विश्व कप के बाद से वह फाॅर्म में लौट आए हैं.
हालांकि विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले 3 साल से अधिक का समय हो गया है. विराट कोहली का यह ख़राब फाॅर्म नागपुर टेस्ट के पहले पारी में भी देखने को मिला.
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को समझाया
विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तब चार ओवर के अंदर ही रवि अश्विन और चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिर गया था. शुरू में विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने समझाया कि विकेट पर गेंद थोड़ी फंसकर आ रही है, इसलिए उनको क्रीज पर रूककर रन बनाना होगा. पर रोहित के सलाह को विराट नही माने और वह जल्द ही 26 गेंदो मे सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
नागपुर में कोहली का जबरदस्त स्वागत
IND vs AUS 1st.2023 Feb .9.
Virat Kohli wicket. pic.twitter.com/G5EFQAsvKr
— .Rama Ram.Aatami. (@RamaRam25012849) February 10, 2023
नागपुर के VCA Cricket स्टेडियम में विराट कोहली का जमकर इस्तकबाल हुआ. जैसे ही चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरा और फैंस को पता चला कि अब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे. वैसे ही स्टेडियम में कोहली-कोहली का नाम सुनाई देने लगा.
नागपुर का स्टेडियम कुछ समय के लिए एकदम कोहलीमय हो गया था. इस पल को कैमरे में कैद लिया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ALSO READ: IND vs AUS: 50 बनाते ही Ravindra Jadeja ने निकाली तलवार, अंदाज देख कंगारू भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
रोहित का शानदार शतक
कल 77 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन इसके कुछ देर बार ही नाइटवाच मैन के रूप में अश्विन सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 7 और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे तरफ से कप्तान शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने 120 रन बनाया जिसमे 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
स्कोर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 237 रन पर 6 विकेट था. हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 86 गेंदो में 6 चौके की मदद से 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे थे.
ALSO READ:और कितना नीचे जाओगे यार … फूट फूट कर रोये थे स्टीव स्मिथ, किंग विराट कोहली ने बचाई थी इज्जत और अब….