हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर मुरली वजह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर संजय मांझेकर को लेकर के कुछ ऐसा लिख दिया है। जिस पर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। इतना ही नहीं मुरली विजय ने अपने ट्विटर पर संजय को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई हैं। क्या है पूरा वाक्या चलिए आपको बताते हैं।
कमेंट्री के दौरान हुई झगड़े की शुरुआत
Some Mumbai ex players can never be appreciative of the south ! #showsomelove #equality #fairplayforall @sanjaymanjrekar@BCCI
— Murali Vijay (@mvj888) February 10, 2023
दरअसल इसकी शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन कमेंट्री के दौरान हुई थी। टेलीविजन पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम काफी अच्छा खेल रही है।
इतना ही नहीं भारतीय समय पर सबसे अच्छे कन्वर्जन रेट रखने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट टीवी पर दिखाई गई और इस लिस्ट में मुरली विजय का नाम सबसे पहले नंबर पर था। जबकि चौथे या पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली को जगह दी गई थी। जिसे थोड़ा सा हैरान रह गए।
मुरली विजय को पसंद नहीं आया मांजरेकर का रिएक्शन
दरअसल जब ये आंकड़ा टीवी पर दिखाया गया तो कमेंट्री करते हुए कहा कि भारतीय धरती पर अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की सूची में मुरली विजय को में टॉप पर देखकर काफी हैरान हूं। विजय ने भारत के लिए 30 मैचों में 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। जिसके बाद मुरली विजय को उनका यह रिएक्शन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
Read More :IND vs AUS: “मैंने आज जो भी रन बनाया वो शॉटस विराट कोहली से सीखे हैं” मार्नस लाबुशेन ने किंग कोहली को दिया अपने शानदार बल्लेबाजी का श्रेय
ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किया ट्वीट
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी की टिप्पणी से नाराज मुरली विजय ने ट्विटर पर उन्हें आड़े हाथों लिया और गुस्सा जाहिर करते हुए। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि-
“मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ नहीं कर सकते थोड़ा सा प्यार दिखाइए”
इसी के साथ बता दें कि उन्होंने संजय मांजरेकर और बीसीसीआई को भी टैग किया है।
Read More : किसी के पिता है मजदूर, तो किसी ने क्रिकेट के लिए छोड़ा घर, यहां जानिए वर्ल्ड कप जिताने वाली 15 बेटियों की रुला देने वाली कहानी