बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने लव अफेयर्स की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई जोड़ियां रही हैं लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी आज तक ज्यादा मशहूर है।
ये बातें 90 के दशक की हैं जब सलमान और ऐश्वर्या अपने रोमांस की वजह से बीटाउन के चर्चे बन गए थे। सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के बारे में तो आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा। लेकिन आज हम आपको उन दिनों में वापस ले जा रहे हैं जब इन दोनों का रिश्ता काफी मजबूत हुआ करता था।
ये हैं उनके रोमांटिक दिनों के किस्से, जो हम आपको कुछ दुर्लभ तस्वीरों के जरिए बताएंगे। इन तस्वीरों को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि अगर सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप न होता तो ये दोनों आज बेस्ट कपल बन जाते।
आप देख सकते हैं इस तस्वीर में सलमान सफेद टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उनके बगल में खड़ी ऐश्वर्या ग्रीन कलर के कुर्ते में भी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। इस कपल में एक बात कॉमन है कि दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। साधारण कपड़ों में भी…
इस तस्वीर में ऐश्वर्या और सलमान एक दूसरे के साथ काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। इस फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में दोनों एक-दूसरे के साथ कैसे रहते थे। यहां सलमान ने ब्लू टी-शर्ट और ग्रे कलर का पेंट पहना हुआ है। ऐश की बात करें तो वह इस ब्लैक ड्रेस में हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं।
सलमान और ऐश्वर्या की ये तस्वीर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म में ऐश और सलमान के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। कहा जाता है कि इसी फिल्म ने सलमान को ऐश का फैन बना दिया था।
यह तस्वीर एक अवॉर्ड शो के दौरान ली गई थी। उन दिनों सलमान और ऐश्वर्या को हमेशा ही किसी न किसी इवेंट में साथ देखा जाता था। इस तस्वीर से यह भी साफ है कि दोनों के बीच सेहत का स्तर कैसा था। इस फोटो में दोनों बिल्कुल परफेक्ट कपल लग रहे हैं.
इस तस्वीर में सलमान का एंग्री मैन अवतार नजर आ रहा है। तस्वीर को देखकर साफ है कि इस रिश्ते में ऐश्वर्या पर हावी होने वाले सलमान ही होंगे। हालांकि इस फोटो में दोनों मस्ती कर रहे हैं.
ये तस्वीर एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान की है। इसमें ऐश्वर्या सिंपल साड़ी लुक के साथ खूबसूरत लग रही हैं। सलमान की बात करें तो वह अपने टिपिकल लुक और पोज में धमाल मचा रहे हैं।
The post सलमान खान और ऐश्वर्या राय की 6 दुर्लभ तस्वीरें हैं जब वे एक साथ खुश थे appeared first on Common Pick