नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है । ऑस्ट्रेलिया ने जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं भारत ने कंगारुओं को 177 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी घुटने की सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जडेजा ने की है और इसी के साथ जडेजा के नाम पर एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ गई है। दरअसल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है क्या है पूरा मसला चलिए बताते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर लगाया आरोप
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें जडेजा मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर के अपनी उंगलियों पर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसको देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है।
जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जडेजा को पूरी तरीके से घेरने में लगी हुई है। तो वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा का बचाव किया है।
Read More : TEAM INDIA में इस खिलाड़ी ने खेल लिया टेस्ट करियर का अपना अंतिम सीरीज, कप्तान और कोच ने भी पकड़ा माथा, अब नही मिलेगा मौका
जडेजा के बचाव में कहीं यह बड़ी बातें
If you look closely, there is a cream on Siraj’s hand which stood out clear as day on the TV. Jadeja applied it to his finger, at no stage did he put it on the ball. No need for further discussion. #AUSvIND pic.twitter.com/to3xCMMm2a
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) February 10, 2023
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा का बचाव भी किया है और इसी के साथ उन्होंने वह सबूत भी पेश किए हैं। जिससे जडेजा पूरी तरीके से निर्दोष दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि
“अगर आप इसको करीब से देखेंगे तो सिराज के हाथ में क्रीम लगी हुई है। जो टीवी पर साफ दिखाई दे रही है जडेजा ने क्रीम अपनी उंगली पर लगाई है और किसी भी समय बनानी है क्रीम गेंद पर नहीं लगाई है। इस पर और बहस करने की जरूरत नहीं है।”
Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस को दी खुशखबरी, अस्पताल से बाहर आये पंत, खुद फोटो किया शेयर