भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में आने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं. टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम वार्म-अप मैच खेल रही है जहां उसने बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे. जवाब मे बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी और मैच 52 रनों से हार गई.
भारत ने दिया था 184 रन का लक्ष्य
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पावरप्ले के दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 35 रन जोड़े थे जबकि उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिससे भारतीय टीम पटरी पर लौट पाई.
ऋषा (नाबाद 91) और जेमिमा रोड्रिग्ज (41) ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी की और टीम का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया. ऋषा ने 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके मारे जबकि जेमिमा ने 27 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा. अंत में पूजा ने 2 छक्को की मदद से 13 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को 180 ले गईं.
बांग्लादेश बनी सकीं 131 रन
184 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की भी शुरूआत बहुत बेहतर नही हो पाई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (40) और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाई. बाकि के बल्लेबाज साधारण दिखाई दिए.
भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज देविका वैद्य रही. उन्होंने 21 रन देकर 2 खिलाडियों को पवेलियन भेज दी. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाएं.
ALSO READ:IND vs AUS: BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना पड़ सकता है भारत को शर्मनाक हार का सामना
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे
ALSO READ:केएल राहुल ने खुद बताया किस बल्लेबाज से है उनको खतरा, कहा टीम इंडिया में वो करेगा मेरी जगह बल्लेबाजी