भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में सिर्फ कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है. 9 फरवरी यानी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बहुत ही अहम साबित होने वाली है.
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पिच को लेकर बहुत विवाद मचा हुआ है. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा बयान देते हुए पिच को लेकर सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है.
पैट कमिंस ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय संवाददाताओं से कहा है कि,
‘यह टीम अतीत में यहां खेल चुकी कई टीमों से बहुत अलग है, इसलिए हम अतीत की जीत के बारे में नहीं सोचते और हम हार के बारे में भी नहीं सोचते.’
उन्होंने कहा कि
‘हम जानते हैं कि यहां का दौरा करना कठिन है, भारत वास्तव में एक अच्छी क्रिकेट टीम है, खासकर स्वेदश में इसलिए हम उत्साहित हैं. और हां हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन मेहमान कप्तान ने ये भी जोड़ा कि घरेलू एडवांटेज टेस्ट क्रिकेट की चुनौती का हिस्सा है.
ALSO READ:IND vs AUS: प्रेक्टिस में कर रहे थे अश्विन के खिलाफ तैयारी, शमी आ गए आउट ऑफ सेलेबस, डेविड वार्नर का उखाड़ा स्टंप, देखें वीडियो
होम ग्राउंड का फायदा उठाना बुरी बात नही
पैट कमिंस ने कहा है कि,
‘ये श्रृंखलाएं हमेशा मैदान पर या मैदान के बाहर अलग-अलग चुनौतियां पेश करती हैं और इसे गले लगाना ही इन दौरों को इतना खास बनाता है. घरेलू टीमें घर में जीतना चाहती हैं. ऑस्ट्रेलिया में, हम भाग्यशाली हैं कि हमें सामान्य रूप से गति और उछाल मिली है. होम मैच का फायदा मुझे नहीं लगता कि यह कोई बुरी बात है. यह एक और चुनौती है और जब आप जानते हैं कि परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं तो यहां दौरा करना और भी मुश्किल हो जाता है.’
ALSO READ: T20 World Cup: वर्ल्ड कप में हुआ भारत की दमदार वापसी, बांग्लादेश को 52 रनों से रौंदा, अब पाकिस्तान से अगला मुकाबला