भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर ट्रॉफी के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुका है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वही इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग XI में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगा स्पिनर के लिए ही तैयारी कर रखी थी, वही भारतीय सीमर ने आते ही ऑस्ट्रेलिया कको झटका देना शुरू किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत को शुरुआती सफलता दिला दी है. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ख्वाजा 3 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए.
मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर का उड़ाया स्टंप, यहां देखें वीडियो
शमी ने पहले ही गेंद पर जिस तरह स्टम्प उड़ाया डेविड वार्नर हक्का-बक्का रह गए. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. वॉर्नर मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए .
Absolute peach by Shami #INDvsAUS pic.twitter.com/W0OhgSO8QS
— Utsav (@utsav045) February 9, 2023
ALSO READ:IND vs AUS Test: 3 इंडियन प्लेयर जो BGT में बरपा सकते हैं कहर, ऑस्ट्रेलिया को नींद में भी आएगा इनका सपना
यहाँ देखें दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
ALSO READ:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से ठीक पहले BCCI ने चली चाल, इन दो खिलाड़ियों की कराई टीम इंडिया में एंट्री