आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. समाचार लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर आलआउट हो गई थी. जवाब में भारत का स्कोर 77 रन पर एक विकेट था. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी
सबको उम्मीद थी कि आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए शुभमन गिल को बाहर रखा और केएल राहुल को मौका दिया. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी केएल राहुल कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल के इस प्रदर्शन पर फैंस उनसे बहुत नाराज हैं और क्रिकेट छोड़ने तक का सलाह दे रहे हैं. आइए आपको क्रिकेट के अभिन्न अंग फैंस के कुछ रिएक्शन पढ़वाते हैं.
ALSO READ:IND vs AUS: Live मैच में विराट कोहली ने कर दिया ये बड़ा ब्लंडर, टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
यहां देंखे फैंस के रिएक्शन
KL Rahul again….. pic.twitter.com/zAcF1Wld9k
— Moscow Chikna (@Arm_Of_Bucky) February 9, 2023
POV : Last day of being KL Rahul fan pic.twitter.com/l55Zs2Pswk
— ಭಲೇ ಬಸವ (@Basavachethanah) February 9, 2023
KL Rahul dismissed for 20 in 71 balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023
Shubman Gill after watching KL Rahul’s innings……#INDvsAUS pic.twitter.com/q4aTkhJUQg
— Krishna (@Atheist_Krishna) February 9, 2023
KL Rahul supremacy pic.twitter.com/LiHVSHeA9P
— Jeet अभी (@virtuoushuman) February 9, 2023
Now A Days KL Rahul is Walking wicket. #KLRahul pic.twitter.com/h5s8TGXbV5
— SubhashChandraPatel82* (@PunjabKings_Fan) February 9, 2023
KL Rahul pic.twitter.com/OOjL7liZJB
— Kishannn (@Kishannn2) February 9, 2023
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 6 रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 1-1 रन का योगदान दिया.
लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया कुछ देर के लिए अच्छे पोजिशन पर आ सका. मार्नस लाबुशेन ने 49 तो स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली.
अंतिम में हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन कुछ मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बना सकी. जवाब में भारतीय टीम का स्कोर 77 रन पर एक विकेट था. कप्तान रोहित शर्मा शानदार अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे.
ALSO READ: IND vs AUS: “मुझे पता था कि अगर मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ….” रविंद्र जडेजा ने द्रविड़ और रोहित को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय