पिछले कई दिनों से पूरे क्रिकेट जगत के फैंस भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का इतंजार कर रहे थे। फैंस का यह इतंजार गुरूवार को खत्म हुआ। जब गुरूवार से नागपुर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरूवार से नागपुर में शुरू हो गया है।
सूर्यकुमार और केएस भरत ने किया डेब्यू
जहां पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से टाॅड मोरफी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। तो वही भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर के एस भरत ने डेब्यू किया। दोनों ही खिलाड़ियों को पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप सौंपी। इस मौके पर दोनों ही क्रिकेटर बेहद खुश नजर आए।
लेकिन पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका देने से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी नाराज नजर आए। उन्होंने नाराजगी जताई कि मैन इन फॉर्म चल रहे शुभमन गिल को पहले मैच में क्यों बाहर किया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका क्यों दिया गया।
सूर्यकुमार यादव को मौका मिलने पर भड़के फैंस
जैसे ही एक ओर मैदान पर मैच शुरू हुआ तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से की बाढ़ आ गयी। कई फैंस ने सूर्यकुमार यादव को मौका देने पर गुस्सा जाहिर किया।
What’s the thing that Subhman can’t do better than KL and Surya???
— Hello (@syria_basha) February 9, 2023
Chutiyape ki bhi had hoti hai.
— kp (@kunalsurg) February 9, 2023
हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें बधाईयाँ भी दी। लेकिन अधिकांश फैंस नाराज नजर आए।
और बताओ क्या हाल है जो बोल रहे थे Sky नहीं खेलेगा pic.twitter.com/pcQOil4Anj
— Vikash Ahir (@Vikash_Ahir07) February 9, 2023
Bhauuuuu khelega pic.twitter.com/ermIiex85D
— Vikash Ahir (@Vikash_Ahir07) February 9, 2023
ALSO READ: IND vs AUS: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा दूसरा विकेटकीपर, रविन्द्र जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने की मार्नस लाबुशेन की माही स्टाइल में स्टम्पिंग
केले राहुल दामाद लगत है क्या तुम लोगों का…bc गिल को बिठा दिया….
— abhishek jyotishi (@abhi9jyotishi) February 9, 2023