नागपुर के क्रिकेट स्टेडियम में आज से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। जहां मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर सिमट गए। जिसके बाद में मैदान पर उतरी मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। वहीं सबके बीच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ फैंस को लुभाया है। बल्कि कई सारे सवालों पर भी विराम लगाया है।
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बोलती बंद
Stumps on Day 1⃣ of the first #INDvAUS Test!#TeamIndia finish the day with 77/1, trailing by 100 runs after dismissing Australia for 177
We will see you tomorrow for Day 2 action!
Scorecard – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/yTEuMvzDng
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
नागपुर की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वहां के मीडिया सवाल उठा रहा था। जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं टिक पा रहे थे। उसी पिच पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का मुआयन पेश किया।
उन्होंने अर्द्धशतक के दम पर इस बात को बताया कि किस तरीके से स्पिन पिच पर फ्रेंडली बैटिंग की जाती है। पहले दिन के खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा ने डेढ़ घंटे की बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को किया परेशान
जिस तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक के बाद एक गिर रहे थे। उसको देखकर लग रहा था कि शायद भारत के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। लेकिन भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और स्पिनर के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली।
Read More : भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले कप्तान ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी, हर कोई हुआ हैरान
रोहित ने अपनी बल्लेबाजी में सिखाई है बातें
रोहित शर्मा ने आज के महामुकाबले में 66 गेंदों में ना सिर्फ अपने अर्द्धशतक पूरा किया है। बल्कि बतौर सलामी बल्लेबाज 101 पचास स्कोर भी बनाया है। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट में 5 शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
इतना ही नहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए अपने 250 छक्के भी पूरे किए हैं बता दें कि रोहित ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट औसत 75 से ज्यादा है।
Read More : किसी के पिता है मजदूर, तो किसी ने क्रिकेट के लिए छोड़ा घर, यहां जानिए वर्ल्ड कप जिताने वाली 15 बेटियों की रुला देने वाली कहानी