आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. समाचार लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर आलआउट हो गई थी.
भारत के तरफ से हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. भारत के तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का डेब्यू हुआ है.
सूर्यकुमार यादव हुए भावुक
इस मैच में मिस्टर 360 डीग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू हुआ है. वही कप्तान रोहित शर्मा भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा दोनों मैच से पहले राष्ट्रीय गान के दौरान भावुक नजर आए. सूर्यकुमार यादव की आंखे बता रही थी कि उनके लिए यह कितना महत्वपूर्ण दिन था.
भारत के राष्ट्रीयगान के दौरान सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी कुछ भावुक नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देंखे वीडियो
राष्ट्रगान के समय रोहित-कोहली रोने लगे #INDvsAUS #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/3Z4Q9Dd4Al
— binu (@binu02476472) February 9, 2023
रविन्द्र जडेजा का चला जादू
रविन्द्र जडेजा पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर थे. पिछले साल हुए एशिया कप के दौरान जडेजा के घुटने में चोट लग गई थी जिसके वजह से उनको सर्जरी से गुजरना पड़ा था. चोट के बाद वापसी करते हुए जडेजा ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने पांच विकेट लेकर धागा खोल दिया.
जडेजा ने 22 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 47 रन देकर पांच विकेट लिए. जडेजा के अलावा तीन विकेट अश्विन को और एक-एक विकेट शमी-सिराज के नाम रहा.
ALSO READ: “CHU*%PA की भी हद होती है” शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को देख भड़के फैंस, BCCI को लगाईं फटकार
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
ALSO READ:IND vs AUS: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा दूसरा विकेटकीपर, रविन्द्र जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने की मार्नस लाबुशेन की माही स्टाइल में स्टम्पिंग