भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी कल से शुरू हो रहा है. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने का रास्ता होने वाला है. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के वजह से इस भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन भारतीय टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो इस सीरीज में ऋषभ पंत की जगह ले सकता है.
कौन है वह खिलाड़ी
भारत के पास सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऋषभ पंत की कमी की पूरी कर सकते हैं. शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक जड़कर दिखा दिया है कि उनके अंदर कितना टैलेंट है. शुभमन ने 21 वनडे मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. हालांकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते है और ऋषभ पंत पांचवे नम्बर पर खेलते हैं.
ऐसे में शुभमन गिल को अपना ओपनिंग का स्थान त्यागना पड़ेगा और पांचवे नम्बर पर एक अलग पहचान बनानी पड़ेगी. सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा दिखेंगे. ऐसे में शुभमन को पांचवे नम्बर पर खेलना पड़ेगा जहां ऋषभ पंत खेलते थे.
ALSO READ: आकाश चोपड़ा ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11, बताया कौन से 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
लंबे टिकेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल का उम्र अभी सिर्फ 24 साल है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुभमन अभी कम से कम 10 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करने वाले हैं. शुभमन गिल के बारे में एक बार विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा था कि अंडर-19 क्रिकेट के समय वह शुभमन गिल के 10 प्रतिशत भी नही थे.
जब विराट कोहली जैसा बड़ा बल्लेबाज किसी युवा के बारे में ऐसा कहता है तो जाहिर सी बात है कि वह खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही स्पेशल होगा. शुभमन गिल पिछले चार पारियों में से तीन में शतक जड़ चुके हैं. अगर उनको बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में मौका मिलता है, तो वह इस अंदाज से रन बनाने को देखेंगे.
ALSO READ:सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का तोड़ा दिल, इस मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आई सचिन तेंदुलकर की लाडली