इंडिया के सबसे महंगे कमीडियन्स में शुमार ब्रह्मानंदम (Brahmanandam birthday) का आज यानी 1 फरवरी को बर्थडे है। ब्रह्मानंदम भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। ब्रह्मानंदम कभी लेक्चरर थे। यहां जानिए उनके (Brahmanandam struggle and stardom) स्टारडम और स्ट्रगल की कहानी और कुछ अनसुनी बातें
साउथ की फिल्मों में आपने कई कमीडियन देखे होंगे, लेकिन एक कमीडियन ऐसा है जिसकी डायलॉग डिलिवरी से लेकर चेहरे के एक्सप्रेशन तक हंसी से लोट-पोट कर देते हैं। इस कमीडियन की साउथ सिनेमा में इतनी ज्यादा डिमांड है कि यह लगभग हर दूसरी फिल्म में दिखता है। यह हैं साउथ फिल्मों के कॉमिडी किंग ब्रह्मानंदम (Brahmanandam), जिन्हें वहां के सबसे महंगे कमीडियन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मानंदम जिस भी फिल्म में होते हैं, उसका हिट होना तय होता है।
आज ब्रह्मानंदम का बर्थडे (Brahmanandam birthday) है और इस मौके पर हम उनके बारे में कुछ मजेदार बातें बताने जा रहे हैं। ब्रह्मानंदम एक मशहूर ऐक्टर और कमीडियन ही नहीं बल्कि एक डायरेक्टर भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में खूब काम कर चुके हैं।
1100 से फिल्में, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम: वह 1100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। इतनी फिल्में करने वाले वह दुनिया के एकमात्र ऐक्टर हैं। इस कारण ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है। जैसे-जैसे साउथ फिल्मों की पॉप्युलैरिटी बढ़ रही है और हिंदी भाषा के राज्यों में भी इनके लिए पसंद देखी जा रही है, वैसे-वैसे ही ब्रह्मानंदम भी उनके बीच खूब पॉप्युलर हो रहे हैं।
लेक्चरर थे ब्रह्मानंदम, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री: लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐक्टर बनने से पहले ब्रह्मानंदम तेलुगु भाषा के लेक्चरर थे। वह पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित एटिली के एक कॉलेज में पढ़ाते थे। लेकिन उन्हें ऐक्टिंग का बहुत शौक था। इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम का कोई गॉडफादर नहीं था, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने दम पर अलग जगह बनाई। ब्रह्मानंदम को फिल्मों में लाने का श्रेय डायरेक्टर Jandhyala को जाता है, जिन्होंने ऐक्टर को फिल्म ‘Aha Na Pellanta’ में मौका दिया। चिरंजीवी को ब्रह्मानंदम की कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई और फिर उन्होंने ऐक्टर को आने वाली कई फिल्मों में मौका दिया।
1987 में फिल्मों में एंट्री, आज हाइएस्ट पेड कमीडियन्स में शामिल: ब्रह्मानंदम ने 1987 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखे। इसके बाद वह एक बाद के एक फिल्में करते गए और अपनी अलग पहचान बनाई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नागार्जुन से लेकर रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, राम चरण और चिरंजीवी जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। लेकिन उन सबके बीच ब्रह्मानंदम ने अपनी अलग जगह बनाई है। ब्रह्मानंदम की गिनती इंडिया के हाइएस्ट पेड कॉमिडी ऐक्टर्स में होती है। वह पद्म श्री जैसा सर्वश्रेष्ठ सम्मान भी पा चुके हैं।
स्ट्रगल और गरीबी में बीता बचपन:हालांकि ब्रह्मानंदम में जिंदगी में बेहद स्ट्रगल किया। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मानंदम के पिता छोटा-मोटा काम करते थे और उससे होने वाली कमाई इतनी नहीं थी कि गुजारा हो सके। पर जैसे जैसे ब्रह्मानंदम और उनके परिवार ने गुजारा किया।
करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी घर और कारें: ’caknowledge’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मानंदम की नेट वर्थ करीब 340 करोड़ के आसपास है। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों और विज्ञापनों से होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ की फीस लेते हैं। ब्रह्मानंदम का हैदराबाद के पॉश एरिया में लग्जरी घर है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा जुहू और मड आइलैंड में भी ब्रह्मानंदम की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मानंदम के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें Audi R8, Audi Q7 और मर्सिडीज बेंज़ शामिल हैं।
The post 1100 से अधिक फिल्में, वर्ल्ड रिकॉर्ड ,गरीबी से निकलकर फेमस अभिनेता बनने तक का सफर देखें परिवार की फोटो appeared first on Common Pick