भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जोड़ी समस्या का जड़ बनी हुई है। जहां एक ओर कुछ लोग केएल राहुल को ओपनिंग करने को कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को मौका देने की बात कर रहे हैं। अब सवाल पर ओपनर केएल राहुल ने खुद चुप्पी तोड़ दी है और अपनी राय सबके सामने रखी है।
केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम नागपुर में तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच मंगलवार को अभ्यास सत्र के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान के एल राहुल पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। जहां उनसे पत्रकारों ने पूछा कि पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा और आप किस क्रम पर बल्लेबाजी करेगें तो इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा
“अगर टीम चाहती है कि मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूं, तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।”
इस सवाल के अलावा राहुल से पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सवाल किया गया। जिसको लेकर उन्होंने कहा,
“भारत में टर्निंग ट्रैक के कारण तीन स्पिनरों को खेलने का मन करेगा, लेकिन हमें खेल के दिन पिच के हिसाब से निर्णय लेंगे। प्लेइंग इलेवन पर अभी फैसला नहीं है। क्योंकि यह कठिन फैसला है और टीम में अभी कुछ जगहें खाली है।”
ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ही आपस में भिड़े ये 2 भारतीय खिलाड़ी, ICC लेगी अंतिम फैसला
अब तक अधिकांश ओपनिंग की
वही आपको बता दें कि के एल राहुल ने खुद भले ही मध्यक्रम में खेलने की बात कही। लेकिन के एल राहुल ने अपने टेस्ट डेब्यू से लेकर अब तक उन्होंने अधिकांश भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही की। उन्होंने केवल साल 2014 में मेलबर्न टेस्ट मैच में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी। जहां वे महज 3 रन बना पाए थे। इसके अलावा ओपनिंग करते हुए 42 पारियों में 35.90 की औसत से 2513 रन बनाए है।
इसके अलावा के एल राहुल ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भी ओपनिंग की थी। जहां उन्होंने बेहद धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 393 रन बनाए थे।
वो सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। यही कारण है कि उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम एक बार फिर उन्हें ओपनिंग का मौका दे सकती है।
ALSO READ: IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही बेईमानी पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने की पिच से छेड़छाड़