आपको बता दे की साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से पुरे भारत में लॉकडाउन हो गया था जिसकी वजह से सभी लोग अपने घर में ही रहते थे और ज़्यदा वक़्त टीवी देखा करते थे और उस वक़्त टीवी पर एक बर फिर से रामायण सीरियल शुरू हुआ था इसबर भी लोगो ने इस सीरियल को पहले की तरह ही बहुत प्यार दिया था
उसकी वजह से एक बार फिर से रामायण के हर किरदार को बहुत लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गई थी और आज हम भी आपसे रामायण की लीड एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया जिन्होंने शो में सीता का किरदार निभाया है बता दे की दीपिका चिखलिया इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा एक्टिव रहने लग गई है वो अक्सर सोशल मीडिया पर कही तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती हुई नज़र आती रहती है
View this post on Instagram
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)
इसबर भी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे एक्ट्रेस चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही है लोगो ने उनकी इस वीडियो को बहुत पसंद भी किया है और उनकी इस वीडियो पर बहुत सारे कमैंट्स भी कर रहे है
बता दे की उस वीडियो में एक्ट्रेस बिलकुल देसी अंदाज में नज़र आ रही होती है उनकी यह वीडियो देखने के बाद में उनके फैंस को रामायण की याद आ जाती है कमेंट करते हुआ एक यूजर ने लिखा की क्या सीता माता फिर से वनवास में हैं। एक ने कमेंट किया- रामायण का वो सीन याद आ गया, और भी कही लोगो ने अच्छे अच्छे कमेंट किये थे
आपको बता दे की रामयण शो टीवी पर साल 1987 में शुरू हुआ था जिसको लोगो ने बहुत प्यार भी दिया था उस वक़्त का सबसे टॉप का शो था यह जिसको आज भी वैसे ही पसंद किया जा रहा है
आपको बता दे की दीपिका ने हमको बतया था की सीता का किरदार को निभना उनके लिए इतना आसान नहीं था मगर उनके इस किरदार ने दीपिका की पूरी ज़िन्दगी बदल दी थी दीपिका ने सिर्फ रामायण में ही नहीं बल्कि उन्होंने कही फिल्मो में भी काम किया है वे ‘भगवान दादा’ (1986), ‘रात के अंधेर में’ (1987), ‘खुदाई’ (1994), ‘ (तमिल, 1992) जैसी फिल्मो में काम किया है
The post Ramayan की सीता Dipika Chikhlia चूल्हे पर खाना बनाती आई नजर तो फैन्स कहा- क्या फिर वनवास पर हैं माता? appeared first on Common Pick