भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में टाॅप-10 रैंकिंग में एक ही खिलाड़ी है. वह खिलाड़ी भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत पिछले महीने एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे जिसके वजह से उनके पैर की सर्जरी कि गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऋषभ पंत कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का जगह कौन लेगा. इस मुद्दे पर रवि अश्विन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
क्या कहा है अश्विन ने
जहाँ एक तरफ कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईशान किशन और सूर्याकुमार इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी को पूरा कर सकते हैं. वही दूसरी तरफ रवि अश्विन (R Ashwin) ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसका पहले टेस्ट मैच में खेलना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है.
अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि श्रेयस अय्यर टेस्ट में ऋषभ पंत की कमी को पूरी कर सकते हैं. अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा,
‘पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत के साथ श्रेयस अय्यर इंडियन टीम के गो टू टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. ये अपने आप में ही उनके लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. वो इस बैटिंग ऑर्डर की रीड़ की हड्डी रहे हैं. पंत की अनुपस्थिति में वो भारत के लिए अहम प्लेयर साबित होंगे.’
ALSO READ:रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 5 खिलाड़ियों पर है BCCI चयनकर्ताओं की नजर, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
पहले टेस्ट से बाहर हैं अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी आने वाले 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस ट्राॅफी में दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. शानदार फाॅर्म मे चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ के चोट के वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऐसी है भारतीय स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ALSO READ:भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला? एशिया कप कप के विवाद के बाद फैंस को लगा बड़ा झटका