9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है वहीं दूसरी तरफ अगर भारत इस टेस्ट सीरीज को जीत लेता है, तो भारत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश प्राप्त कर सकेगा.
क्या है टीका लगवाने का विवाद
इस सीरीज से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज स्टाफ से टीका लगवाने से मना कर रहे हैं.
इस पर समाज में द्वेष और घृणा फैलाने वाले लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे है कि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज अपने धर्म के प्रति बहुत कट्टर है. इस वीडियो को देखिए फिर आगे इसकी हकीकत बताई जाएगी.
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। pic.twitter.com/lGwCWxu3xx
— Yogi Devnath (@YogiDevnath2) February 3, 2023
यह है इसकी हकीकत
इस वीडियो को कोट करते हुए वैभव भोला ने एक ट्वीट लिखकर इसकी सच्चाई बताई है. वैभव भोला ने लिखा है कि, ‘इस देश को दिक़्क़त मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के टीका ना लगाने से नहीं है आप जैसे लोगों से है वैसे इस वीडियो में बैंटिग कोच विक्रम राठौर ने भी टीका नहीं लगवाया ऐसा लग रहा है कि उमरान मलिक ने टीका लगवाया : वीडियो अधूरी है थोड़ी शर्म करो और खिलाड़ियों को तो बख्श दो.
ALSO READ: “उसमे वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है” इरफान पठान ने कहा इस खिलाड़ी को मौका मिले तो बन सकता है अगला वीरू
इस देश को दिक़्क़त Siraj और Umran के टीका ना लगाने से नहीं है
आप जैसे लोगों से है
वैसे इस वीडियो में Batting Coach Vikram Rathore ने भी टीका नहीं लगवाया
ऐसा लग रहा है कि Umran Malik ने टीका लगवाया : वीडियो अधूरी है
थोड़ी शर्म करो और खिलाड़ियों को तो बख्श दो https://t.co/0s88dKzpc7
— Vaibhav Bhola (@VibhuBhola) February 3, 2023
उमरान की यह तस्वीर वायरल
इस ट्वीट के बाद ट्वीटर यूजर वैभव भोला ने एक और ट्वीट किया जिसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीका लगवाते हुए दिख रहे है. बेहतरीन बात यह है कि लोगों ने इस मुद्दे पर खिलाड़ियों का पूरे तरीके से साथ दिया है. लोगों का कहना है कि हमारे खिलाड़ी अलग-अलग धर्म, विश्वास और आर्दश को मान सकते हैं, लेकिन वह खेलते हैं सिर्फ और सिर्फ देश के लिए.
ALSO READ: “TINDER शुभमन से मैच करा दो” तीसरे टी20 के दौरान सरेआम लड़की ने दिखाया पोस्टर, लोगों ने ले लिए मजे