भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में सिर्फ पांच दिन का समय बचा हुआ है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजर से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे.
बड़ी सीरीज से पहले खिलाड़ियों के बीच कुछ न कुछ कहा-सुनी होती ही रहती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार कहा-सुनी करने वाला कोई बाहरी नही है बल्कि देश का ही बड़ा खिलाड़ी. आइए समझाते हैं पूरी कहानी को.
वसीम जाफर के कमेंट से शुरू हुआ विवाद
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रवि अश्विन के बेहतर खेलने के लिए एक लोकल स्पिनर को अपने कैंप में बुलाया है जिसका गेंदबाजी करने का तरीका एकदम रवि अश्विन के जैसा है. गेंदबाज का नाम महेश पिठिया और इस गेंदबाज के साथ प्रैक्टिस करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ट्वीटर पर अपने कमेंट्स के लिए जाने जाते है. तो जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस वाले वीडियो को कोट करते हुए एक ट्वीट लिखा जो कि तुरंत वायरल हो गया.
वसीम जाफर ने लिखा कि, ‘पहला टेस्ट पांच दिन दूर है लेकिन रवि अश्विन अभी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर के अंदर है.’
First Test is five days away and @ashwinravi99 is already inside Aus head #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy https://t.co/H1BNpj3PP8
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 4, 2023
हरभजन सिंह भी आए चर्चा में
अब इस बातचीत में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी कूद पड़े. हरभजन सिंह ने वसीम जाफर के ट्वीट को कोट किया और एक हैरान कर देने का बात लिख दी. हरभजन सिंह ने एक टर्निंग ट्रैक का फोटो लगाते हुए लिखा कि,
‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के दिमाग में मुख्य बात यह है’.
ALSO READ: रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 5 खिलाड़ियों पर है BCCI चयनकर्ताओं की नजर, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
This the main thing they have in their head https://t.co/5hepKjSAiU pic.twitter.com/eGWddhE5FU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 4, 2023
इस ट्वीट से यह साफ दिखता है कि हरभजन सिंह कही न कहीं न कहीं रवि अश्विन को नीचा दिखाने चाह रहे हैं. बस फिर क्या था रवि अश्विन के फैंस ने हरभजन सिंह को जमकर ट्रोल किया.
ALSO READ: विश्व कप 2023 के लिए जानिए किन खिलाड़ियों की जगह है पक्की और किनके खेलने पर है संदेह
यहां देखें ट्वीट
Jalbhajan, cry more
Ashwin is 100 times better than you
— ; (@AIH183no) February 4, 2023
In 48 overseas Tests, you had managed 152 wickets at an average of 38.90 and at a strike-rate of 76.2 while Ashwin has got 123 wickets in just 31 matches abroad at an average of 31.18 with a strike rate of 63.7.
Crying will not change the fact that he is a far better bowler.
— anuragdubey (@anurag_dubey911) February 5, 2023
Why always jelous with @ashwinravi99 pic.twitter.com/381YzLGSU8
— Roh!!!T (@rohit_msdian07) February 4, 2023
I just want to say that Ashwin is the best spinner in India, and don’t be jealous of him be proud
— Qutubuddin (@qutub_18) February 4, 2023
Turbanator , we agree you were top spinner during your era for long time.. but why it is so difficult for you to acknowledge Ashwin’s contribution to Indian cricket? It cannot be only YOU.. peak jealous?
— Naren (@chatwithnaren) February 4, 2023