साल 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के नाकआउट मैचों में प्रेसर झेल नही सकी और सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई. जब से भारतीय टीम टी20 विश्व कप में हारी है तब से सभी भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगले टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की जगह नही बन पायेगी. जाफर ने अपनी बात को साबित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी दिए है, आइए उनको समझते हैं.
वसीम जाफर ने कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली से बात करते हुए वसीम जाफर ने माना कि रोहित शर्मा अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जाफर ने कहा
‘विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज, आईपीएल और फिर वनडे वर्ल्ड कप होना है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. भविष्य को देखते हुए लगता है अब गेम युवा खिलाड़ियों का है.’
उन्होंने आगे कहा कि
‘मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. विराट कोहली खेल सकते हैं, लेकिन रोहित निश्चिततौर पर अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. वह पहले ही 36 साल के हो गए हैं.’
ALSO READ: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने की शाहिद अफरीदी के बेटी से शादी, तस्वीरें आईं सामने
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है बहुत जरूरी
2023 वनडे वर्ल्ड कप का साल है ऐसे में वसीम जाफर को लगता है कि सेलेक्टर्स का सबसे बड़ा काम इन दो बल्लेबाजों को फिट और फ्रेश रखना है. इसके लिए उन्हें टी20 क्रिकेट से दूर रखा जाए. जाफर ने कहा
‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए जरूरी हो जाता है कि उन्हें मानसिक रूप से फ्रेश रहने दिया जाए. फिलहाल दोनों बल्लेबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर है.’
ALSO READ: चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लगाई दहाड़, कंगारू टीम के उड़े होश