इन दिनों सभी जगह शुभमन गिल छाए हुए हैं। शुभमन गिल इस समय लगातार रनों का अंबार लग रहा है। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं। शुभमन गिल की पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक पर्सनल लाइफ की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिस पर फैंस भी कई तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
शुभमन और सारा की फोटो हुई वायरल
शुभमन गिल ने जब से क्रिकेट जगत में कदम रखा है। तब से उनका नाम कई लड़कियों के जोड़ा रहा है। जहां कभी उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा तो कही बाॅलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के जोड़ा जा रहा है। अब इसी बीच शुभमन गिल की सारा अली खान के एक साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जहां तस्वीर में शुभमन गिल और सारा अली खान एक एयरपोर्ट साथ में बैठे नजर आ रहे हैं। यह लीक फोटो टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है।सारा की क्रिकेटर संग ये फोटो लेटेस्ट है या पुरानी, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि इस तस्वीर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शुभमन का चक्कर सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर से नहीं बल्कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ चल रहा है।
ALSO READ: सुरेश रैना ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपर स्टार, कहा भारत को मिल गया है अपना ‘राशिद खान’
कई लोग दे रहे प्रतिक्रिया
शुभमन गिल और सारा अली खान की इस तस्वीर को सोशल मीडिया फर काफी शेयर किया जा रहा है। कई लोगों को तस्वीर को लेकर लिख रहे हैं कि क्रिकेट और बाॅलीवुड की एक और नयी जोड़ी बनने जा रही है। तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट के प्रिंस ने क्रिकेट के भगवान की बेटी को धोखा दिया है। हालांकि इस तस्वीर को लेकर उन दोनों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
वही आपको बता दें कि सारा और शुभमन के डेटिंग की खबरें पहली बार तब सामने आई थीं, जब दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया था। दोनों की साथ में तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हुई।
इसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें उड़ने लगीं। इसके अलावा शुभमन गिल ने एक पंजाबी कार्यक्रम में भी सारा के नाम जिक्र किया था। लेकिन इन दोनों ऑफिसल तौर पर कोई खबर नहीं दी है।
ALSO READ: अगर ऑस्ट्रेलिया को चटानी है धूल तो भारत को इन 3 खिलाड़ियों पर कसना होगा लगाम