बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 168 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज़ जीत में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शानदार 126 रनों की शतकीय पारी खेली।
सचिन के ट्वीट पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी इस पारी को देखकर मैदान में बैठे सचिन तेंदुलकर भी खासा प्रभावित किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर भी शुभमन गिल की पारी की तारीफ की। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा,
‘सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। लंबे समय बाद स्टेडियम में आकर भारत को खेलते देखना अच्छा लगा। शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार खेल खेला। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार ऑलराउंड खेल खेला।’
सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा,
‘सचिन सर मैच देखने गए और गिल भाई ने शतक जड़ दिया।’
वहीं और एक अन्य यूजर ने सारा (सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर की बेटी) का नाम जोड़ते हुए फनी ट्वीट कर लिखा, ‘सारा जमाना शुभमन गिल का दीवाना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सारा का सारा स्टेडियम ही हिला डाला।’
पहले कई बार जुड़ चुके है नाम
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ा रहा है। इसके पहले भी कई बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया है। दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटो पर कमेंट किए गए थे। इसके अलावा बीच में दोनों के बीच अनबन की भी खबरें आयी थी।
वही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्टेडियम में सारा नाम के नारे लगे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ। जहां फैंस नारे लगा रहे थे। “हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।” हालांकि इस वीडियो पर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
ALSO READ: सारा और शुभमन की फिर पकड़ी गई चोरी, एयरपोर्ट पर चोरी छुपे बिता रहे थे समय फोटो हुई लीक