आज के दौर में बोल्डनेस को लेकर शोर खूब सुनाई देता है. उर्फी के लिबास चर्चा में रहते हैं तो रणबीर न्यूड होकर तस्वीर खिंचवा लें तो हंगामा मच जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक की कई हसीनाएं ना सिर्फ टॉपलेस हुईं बल्कि उस दौर के मेल एक्टर्स नेकेड फोटोशूट भपी कराया था.
टॉपलेस हुई थी हसीना: ममता कुलकर्णी को 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है जिन्होंने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की तो गोविंदा के साथ खूब इश्क भी फरमाया. उस दौर में अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने टॉपलेस होने से भी परहेज नहीं किया था. इन तस्वीरों ने उस वक्त दिलों में आग लगा दी थी.
सोनाली ने पहली थी बिकिनी: सोनाली बेंद्रे भी किसी से कम नहीं रहीं. शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ पर्दे पर इश्क फरमाने वालीं सोनाली ने ना तो बिकिनी पहनने से परहेज किया और ना ही बोल्ड फोटोशूट से. सोनाली को उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिना जाता है जो बेहद बोल्ड भी रहीं.
रवीना की हॉट अदाएं: भला रवीना टंडन की ऐसी अदाएं देखी हैं कहीं. इस अंदाज में देखें तो दिलों पर कहर कैसे ना टूटे. 90 के दशक में रवीना फिल्मों में भी बोल्डनेस का जादू दिखाती रहीं तो उन्होंने बोल्ड फोटोशूट से भी परहेज नहीं किया.
जैकी श्रॉफ न्यूड फोटोशूट: लेकिन जो भी कहें…90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा मेल एक्टर्स ने. जहां हसीनाएं ने टॉपलेस और बिकिनी पहनकर लाइमलाइट बंटोरी वहीं ये एक्टर्स न्यूड होने में भी नहीं कतराए. जैकी श्रॉफ के इस फोटोशूट की चर्चा तो आज भी खूब होती है.
आदित्य ने लोगों को किया हैरान: वहीं आदित्य पांचोली भी किसी से कम नहीं थे. आदित्य को उस दौर के सबसे हैंडसमय और चार्मिंग एक्टर में गिना जाता था. ऐसे में जब वो न्यूड होकर दुनिया के सामने आए तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं आया था.
चंकी पाडे भी नहीं थे किसी से कम: चंकी पांडे आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन उनका कॉमेडी अंदाज ही लोगों को ज्यादा भाता है लेकिन 90 के दशक के चंकी पांडे को देख लें तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. अंडरगार्मेंट पहनकर तस्वीरें खिंचवाने से चंकी ने परहेज नहीं किया तो वहीं उनके साथ खड़ी लड़की भी टॉपलेस नजर आई थीं.
The post इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सिर्फ बिकिनी में नहीं बल्कि टॉपलेस में भी खिचवाई तस्वीरें, इन सितारों ने भी खिचवाई न्यूड तस्वीरें! appeared first on Common Pick