इस महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज़ के ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच भी चुकी है। इस सीरीज़ का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा। जहां सीरीज़ का पहला मैच होगा। यह सीरीज़ भारतीय टीम के लिए काफी अहम सीरीज़ रहने वाली है।
यह सीरीज़ ही भारतीय टीम की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की जगह निर्धारित करेगी। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
रवींद्र जडेजा की हुई वापसी
इस सीरीज़ के पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी की काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। इस खिलाड़ी का नाम रवींद्र जडेजा है। जो काफी लंबे समय से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वें चोट से रिकवरी कर चुके हैं और जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट अकादमी से रवींद्र जडेजा को फिट घोषित कर दिया गया है। यानी वह नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध होगें। जडेजा के आने से भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी मदद मिलेगी।
ALSO READ:शतक लगाने के बाद से नहीं चल रहा है विराट का बल्ला, रणजी में 24 गेंदों में बना सके सिर्फ 6 रन
छह महीने पहले खेला था अंतिम मैच
वही आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में लगभग छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में खेला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रवीन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए इस सीरीज़ में एक बड़े ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर आश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकड, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
ALSO READ: सुरेश रैना ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपर स्टार, कहा भारत को मिल गया है अपना ‘राशिद खान’