भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इस मैच के पहले भारतीय टीम अपनी ओपनिंग की समस्याओं को खत्म करना चाहेगी। जो इस सीरीज में अब तक सबसे बड़ी समस्या रही है।
वसीम जाफर ने दी राय
भारत की ओपनिंग की समस्या को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। वसीम जाफर ने क्रिकेट बेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए पृथ्वी शॉ के बारे मेंकहा,
‘हां, मुझे लगता है कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए। हालांकि, हमने देखा है कि मैनेजमेंट बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मसले पर टीम गौर करे।’
वहीं आपको बता दें कि यह सीरीज़ इस समय 1 – 1 की बराबरी पर है। जो भी टीम अंतिम मैच जीतेगी वह सीरीज जीतेगी। जाफर से पूछा गया कि टीम इंडिया सीरीज जीतेगी या नहीं? इस सवाल पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा,
‘मैंने पहले भी प्रिडिक्शन किया था कि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगा। दूसरे मैच में जीत मिलने के बाद टीम यह लय बरकरार रखेगी।’
ALSO READ: ICC ने चुनी U-19 वर्ल्ड कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ टीम, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
शुभमन गिल और ईशान किशन रहे फ्लाॅप
अगर हम आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी पूरी तरह से फ्लाॅप नजर आई है। इस जोड़ी ने अब तक पांच मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की है, लेकिन एक मैच में भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि अब शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाने की बात कही जा रही है।
क्योंकि शुभमन गिल ने पिछली पांच पारियों में 7, 5, 46, 7, 11 ही रन बनाए हैं। वहीं, ईशान किशन भी टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जबकि पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में 379 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर यहां तक पहुंचे। यही कारण है कि उन्हें मौका देने की बात कही जा रही है।
ALSO READ:हार्दिक पंड्या के गुस्से का शिकार हुआ ये शख्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद हुआ बवाल, खत्म हो गया करियर!