अगले महीने से टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला शुरू होने जा रही है। इस श्रृंखला का आगाज अगले महीने 9 फरवरी से होगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस सीरीज़ के पहले से ही बयानबाजी भी शुरू हो गई। जहां कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेटर इस सीरीज़ को लेकर बयान दे रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस ने पिचों पर जताई थी नाराजगी
हाल ही इस सीरीज़ की तैयारियों को लेकर आस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा बयान दिया था। जहां उन्होंने कहा था कि भारत में अभ्यास मैच खेलने का कोई फायदा नहीं होता है। क्योंकि वहां जब हम जाकर अभ्यास मैच खेलते हैं तो हमें टर्निग ट्रैक मिलता है और जब हम वहां टेस्ट मैच खेलते हैं तो हमें वहां गाबा से ग्रीन टाॅप विकेट मिलता है। इसलिए हमें वहां अभ्यास मैच खेलने का कोई फायदा नहीं होता है।
ख्वाजा ने यह बयान अपने कप्तान पैट कमिंस के समर्थन में दिया था। जिन्होंने भी भारत में अभ्यास न खेलने के सवाल पर दिया था। अब इन खिलाड़ियों के बयानों का समर्थन आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भी किया है। जहां उन्होंने हाल ही में रोडियो से बात करते हुए अपनी राय दी है।
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने जताई सहमति
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने अपनी राय देते हुए कहा,
“हमने सिडनी में अपने स्पिनरों को रणनीतिक चर्चा (भारत जैसी पिचों पर) के लिए एकत्रित किया। हमें अब भरोसा नहीं है कि देश को वे सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिनका आग्रह किया गया है।”
ALSO READ:तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इयान हीली ने आगे कहा कि वह दौरे के अभ्यास मैच और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि यह ‘विश्वास’ का उल्लंघन है। उन्होंने कहा,
‘क्रिकेट में हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ और उभरते हुए क्रिकेटरों को अवसर और अनुभव हासिल कराने से हट गया है। अब हम बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले दौरे पर आने वाली टीमों की स्तरीय तैयारी मुहैया नहीं कराते और मुझे यह पसंद नहीं है।’
हालांकि इन सभी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बयान के बीच किसी भी भारतीय खिलाड़ी का कोई बयान सामाने नहीं आया है। जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं।
ALSO READ: तीसरे टी20 मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, बिना मौका दिए भेज दी रणजी ट्रॉफी खेलने