बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों की जीतने वाले कलाकार राजपाल यादव का जन्मदिन 16 मार्च को होता है। राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 1999 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
लेकिन उन्हें असली पहली साल 2000 में आई फिल्म प्यार तूने क्या किया से मिली थी। इसके बाद राजपाल यादव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय और कॉमेडी से लाखों दिलों की जीता।
जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं।
राजपाल यादव ने दो शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था, लेकिन बेटी को जन्म देने के बाद उनका निधन हो गया। करुणा और राजपाल यादव की बेटी का नाम ज्योति है। करुणा की मौत के बाद राजपाल यादव ने साल 2003 में दूसरी शादी की।
उनकी दूसरी पत्नी का नाम राधा है। राजपाल यादव एक फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए हुए थे। यहां उनकी मुलाकात राधा से हुई। जहां दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।यादव और राधा की भी एक बेटी है जिसका नाम हनी यादव है।
कनाडा में जन्मीं राधा को राजपाल पहली नजर में ही पसंद आ गए थे।एक इंटरव्यू के दौरान राधा ने बताया था, “मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे।
एक इंटरव्यू के दौरान राधा ने बताया था, “मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे।
उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह करवाया था, जैसा कनाडा के उस होटल का था.
जहां हम पहली बार मिले थे।” साल 2017 में राजपाल यादव ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी।राजपाल की बेटी की शादी इटावा के रहने वाले संदीप यादव से हुई है। संदीप आगरा के एक बैंक में नौकरी करते हैं।
ज्योति और संदीप की शादी में राजपाल ने फिल्मी हस्तियों को नहीं बुलाया किया था। उन्होंने गांववालों के बीच ही अपनी बेटी की शादी की।
The post राजपाल से देखते ही प्यार कर बैंठी थीं , कुछ खास अनदेखी फोटो देखें appeared first on Common Pick