दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बीती रात जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस धमकी की वजह से दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गयी। पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। हालांकि, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
बीती रात दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात कॉल आया और उसमे कॉल करने वाले ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही। यह कॉल रात के करीबन 12:05 मिनट पर आया था। पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी, आरोपी ने धमकी देने के लिए फोन का इस्तेमाल किया था इसलिए उसे बिना किसी परेशानी के ट्रेस किया जा सका।
हालांकि, पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 38 वर्षीय इस शख्स का इलाज चल रहा है। उसकी मानसिक को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जयप्रकाश नाम का यह शख्स दिल्ली के एक अस्पताल में काम करता है। वह कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। गुबाल बाग स्थित एक क्लीनिक में उसका इलाज करवाया जा रहा है।
The post केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला मानसिक बीमार first appeared on Common Pick.