अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( Surya Kumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अलग अंदाज में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने टॉस हारा, जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 99 रन बनाए। बदले टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रेट ही जीत अपने नाम कर ली और सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली।
SKY का अलग वर्जन था मैदान पर खुद बोले सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने आज अलग रोल निभाया। अपनी विस्फोटक क्षमता के जाने जाने वाले सूर्यकुमार में आज शांत रहते हुए बल्लेबाजी की ओर एक अलग ही रोल निभाया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 26 रन बनाए और अपनी पूरी पारी में सिर्फ एक चुका लगाया।
इसपर खुद सूर्यकुमार यादव ने कहा
“आज सूर्यकुमार यादव का एक अलग वर्जन सामने था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशिंगटन के आउट होने के बाद के ये जरूरी था कि कोई खेल को अंत तक ले जाए”।
Also Read: ‘भारतीय टीम के खिलाड़ी IPL 2023 का नहीं होंगे हिस्सा’, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, BCCI को दिलाया उनका अधिकार
वॉशिंगटन के रन आउट पर ये कहा SKY ने
सूर्यकुमार यादव में जब वॉशिंगटन सुंदर के साथ उनकी पारी के दौरान हुए रन आउट के बरेमे में पूछा तो सूर्यकुमार यादव ने इसे खुद की गलती बताया। सूर्यकुमार यादव ने कहा
“(वाशिंगटन सुंदर के साथ उनकी मिलीभगत पर) यह मेरी गलती थी, यह निश्चित रूप से एक रन नहीं था, मैं नहीं देख रहा था कि गेंद कहां जा रही है। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि यह दूसरी पारी में इस तरह से टर्न ले रहा है, लेकिन इसके अनुकूल होना महत्वपूर्ण है”।
आगे अपनी बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“हमें उस ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी और इसके लिए हमे शांत रहना बहुत महत्वपूर्ण था। इससे पहले कि हम विजयी रन बना पाते, वह (हार्दिक) आए और मुझसे कहा कि ‘तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो’ और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला”।
Also Read: IPL 2023 से बाहर नहीं हुए ऋषभ पंत, दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बताय कब करेंगे मैदान पर वापसी