करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में गिनी जाती है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने पांच साल डेट करने के बाद शादी की थी. करीना औऱ सैफ की लवस्टोरी की शुरुआत कुछ ऐसे हुई थी. करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर फैमिली गोल्स देते हुए नजर आते हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान की लवस्टोरी की शुरुआत टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.
सैफ अली खान और करीना कपूर टशन की शूटिंग के अलावा भी खूब मिला करते थे. वह अक्सर प्राइवेट पार्टी रखते थे जिससे उन्हें मिलने औऱ समय बिताने का मौका मिल सके. 2009 में करीना कपूर और सैफ के रिश्ते को एक ही साल हुआ था, तब एक्टर ने अपने हाथ में करीना का नाम टैटू करा लिया था. करीना का नाम टैटू कराने की बात जब सामने आई तो तहलका मच गया था.
अभी हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे जब वो मर्दों के प्राइवेट पार्ट पर बोल उठी थीं. ‘कॉफी विद करण’ में वो एक बार एक्टर इमरान खान के साथ पहुंची थीं और इस दौरान करण ने बहुत से कंट्रोवर्सियल सवाल पूछे थे. रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने करीना से कई सवाल पूछे लेकिन करीना ने उनका जवाब देने से इनकार कर दिया. हालांकि करण के समझाने पर वो ये खेल खेलने के लिए तैयार हो गईं.
करण जौहर ने करीना कपूर से ये पूछ लिया कि क्या साइज मैटर करता है? इस पर करीना कुछ देर के लिए शांत हो गईं. वहीं इमरान खान ने कहा कि वो इसका जवाब सुनना चाहते हैं. थोड़ा सोचने के बाद करीना ने जवाब दिया कि उनके लिए साइज मायने रखता है. करीना का यह जवाब काफी ज्यादा खबरों में आ गया था. हालांकि, एक्ट्रेस को इन सबसे कुछ खास फर्क पड़ा नहीं था.
करण जौहर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों वे अपने ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे इस साल का सीजन पिछले सीजनों की तुलना में ज्यादा पॉपुलर नहीं रहा। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि इस सीजन में किसी कोई भी विवादित सवाल या जवाब नहीं हुआ। जबकि पहले के सीजन में करण कई बार अपनी हदें पार के ऐसे निजी सवाल तक पूछ लेते थे जिनका जवाब देने में खुद स्टार्स भी शरमा जाते थे।
जब करीना से पूछा गया मर्दों के प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल: आज हम आपको कॉफी विद करण का एक पुराना और विवादित किस्सा दिखाने जा रहे हैं। दरअसल इस शो के एक एपिसोड में करीना कपूर आई थी। उनके साथ अभिनेता इमरान खान भी थे। शो के रैपिड फायर राउन्ड में करण ने करीना और इमरान से सेक्स से जुड़े कई निजी सवाल पूछे।
पहले इमरान ने तो इनका आसानी से जवाब दे दिया। लेकिन जब करीना की बारी आई तो करण कुछ ज्यादा ही पर्सनल हो गए। एक मोमेंट ऐसा भी आया जब करीना ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। लेकिन फिर करण के समझाने पर वह मान भी गई और रैपिड फायर राउन्ड खेल लिया।
जवाब सुनकर दंग रह गए सभी मर्द: करण ने करीना से शो में मर्दों के प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि ‘क्या आपके लिए साइज़ मेटर करता है?’ यह सवाल सुनकर करीना हैरान रह गई। वह कुछ देर शांत रही। इस पर उनके बगल में बैठे इमरान ने कहा कि इस सवाल का जवाब वह और बाकी सभी मर्द भी सुनना पसंद करेंगे। फिर करीना ने काफी सोच विचार कर कहा कि ‘हां, मेरे लिए साइज़ मायने रखता है।’
करीना का यह जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उनका यह जवाब कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में भी रहा। हालांकि करीना को इन विवादों से कोई खास फर्क नहीं पड़ा। वह आज तक अपनी लाइफ ऐसे ही मस्त और बिंदास जीती हैं। तो चलिए आप भी बिना किसी देरी के करीना और करण के इन निजी सवाल जवाब को सुन लीजिए।
देखें मर्दों के साइज़ को लेकर क्या बोली करीना: करीना की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी लाइफ में कई मर्द आए और गए। इनमें शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। शाहिद के साथ कुछ साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं सैफ से करीना ने 2012 में शादी कर ली।
The post करीना कपूर ने कहा कि मेरे लिए मर्दों के प्राइवेट पार्ट का साइज़ बड़ा… appeared first on Common Pick