गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड-तीन का एक मुस्लिम परिवार को धर्म परिवर्तन करने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक ने डासना मसूरी के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जान का खतरा बताया है।
मूल रूप से द्वारका सेक्टर-तीन के जेजे कालोनी फेज-तीन के मोहम्मद रईस वर्ष-2014 से यहां न्याय खंड-तीन में पत्नी सुगरा, बेटे शाद व बेटी रिमशा के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि चार-पांच साल उन्होंने हिंदू धर्म का अध्ययन किया, जिससे वो प्रभावित हो गए। उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर हिंदू धर्म अपनाने का मन बनाया। इसकी स्वजन को जानकारी दी। स्वजन नाराज हो गए। इस पर उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया।
इसके बाद वह परिवार समेत इंदिरापुरम क्षेत्र में आ गए। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 में उनके पास तीन लोग आए थे। तीनों ने उन्हें 10 हजार रुपये देकर कहा कि तुम धर्म परिवर्तन मत करो, हम तुम्हारे साथ हैं, जिसके बाद 23 जनवरी को तीनों लोग फिर उनके घर पहुंचे और किसी तरह बातों में फंसाकर उन्हें कार में बैठाकर नोएडा ले गए। वहां कई लोगों ने उन पर धर्म परिवर्तन नहीं करने का दबाव बनाया। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने मारने की धमकी दी।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर डासना में रहने वाले रिहाना, राजा और एक अज्ञात के खिलाफ धमकी देने की धारा में मुकदमा कराया है। उन्होंने बताया कि किसी को भी कोई धर्म अपनाने की स्वतंत्रता है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी पहलुओं से जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
The post मुस्लिम दंपती को धर्म परिवर्तन न करने की दी धमकी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज first appeared on Common Pick.