टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत की अनुपलब्धता पर एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का विचार किया गया है जो मैदान पर हर तरफ चौके- छक्के लगाते हैं.
ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है जिस कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना टीम इंडिया (Team India) के लिए आसान हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
इस वक्त ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह फिट नहीं है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि लगभग 6 महीने तक ऋषभ पंत खेल के मैदान से दूर रहेंगे. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार मैचों की सीरीज में बीसीसीआई की नई सेलेक्शन कमेटी द्वारा सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका दिया जा सकता है.
यह खिलाड़ी मैदान पर हर तरफ चौके- छक्के लगाने के लिए मशहूर है जिन्होंने कई मौके पर अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है.
ALSO READ:TEAM INDIA के इन 3 खिलाड़ियों ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, लगातार मौके को किया बर्बाद, सीरीज के साथ ही खत्म हो जायेगा टी20 करियर
पंत की जगह पर बीसीसीआई करेगी शामिल
नए चयनकर्ता श्रीधरण ने खुद इस बात को बताया कि सूर्यकुमार यादव भी खेल को विपक्ष से जल्दी दूर ले जा सकते हैं. हमले को नाकाम करने के लिए उनके पास अलग-अलग शॉट है और हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास 5000 से अधिक फर्स्ट क्लास रन है.
इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भी सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं जो ऋषभ पंत के एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव चयनकर्ता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी है डेब्यू का इंतजार
सूर्यकुमार यादव भले हैं टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज है पर टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें अभी तक एक भी मैच टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के बात करे तो 20 वनडे मैच में 433 रन और 46 टी20 मैचों में 1625 रन बनाए हैं. ऐसे में यह उम्मीद है कि इस बार वह टेस्ट फॉर्मेट में भी मौका मिलने पर इसका फायदा उठाएंगे.
ALSO READ:IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों ने खेल लिया भारत के लिए अपना अंतिम टी20, हार्दिक पंड्या नहीं देंगे अब मौका!