लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट से इसे हासिल कर लिया।
बता दें कि आज के महा मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं जिसमें भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है।
आज के महामुकाबले में बने 10 बड़े रिकॉर्ड
1.T20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए हैं।
2.मार्क चैपमैन ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 मुकाबले पूरे किए हैं।
3.युजवेंद्र चहल ने आज एक विकेट लेते हुए भुवनेश्वर कुमार के 90 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ चहल T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज बनकर सबके सामने आए हैं।
4.न्यूजीलैंड की टीम का T20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे कम 99 रनों का स्कोर है जो आज लखनऊ के स्टेडियम में बना है।
5.भारत में एक टी-20 में एक पारी में एक भी छक्का नहीं मारने वाली टीमों का यह केवल तीसरा उदाहरण रहा है
IND बनाम दक्षिण अफ्रीका कटक 2015 (कुल 92)
हांगकांग बनाम अफगानिस्तान नागपुर 2016 (116/6)
न्यूजीलैंड बनाम भारत लखनऊ 2023 (99/8)*
6.भारतीय टीम के स्पिनर का खेल इस सीरीज में
रांची: 10 ओवर में 3/56 (ईआर 5.60)
लखनऊ: 13 ओवर में 4/55 (ईआर 4.23)
Read More : ‘अब मेरे और उनके बीच में क्रिकेट की बाते नहीं होती है..’, हार्दिक पांड्या ने बताया धोनी से मिलने के बाद किस बात हुई चर्चा
7.T20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम द्वारा स्पिन के सबसे ज्यादा ओवर
18 ओवर ज़िम बनाम WI पोर्ट ऑफ़ स्पेन 2010
18 ओवर पाक बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलंबो आरपीएस 2012
17 ओवर न्यूजीलैंड बनाम भारत लखनऊ 2023*
8.एक T20i में सबसे ज्यादा गेंदे जिनपर हां कोई भी छक्का नहीं मार पाया
239 भारत बनाम न्यूजीलैंड लखनऊ 2023*
238 बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मीरपुर 2021
223 इंग्लैंड बनाम पाक कार्डिफ 2010
207 श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2021
9.एक मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 30 ओवर स्पिनरों ने फेंका है। जो T20 कितने हाथ में अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनकर सबके सामने आया है।
10.भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 13 तो वहीं न्यूजीलैंड में 10 मुकाबले जीते हैं एक मुकाबला टाई रहा है
Read More : अमिताभ बच्चन के बाद इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गईं थीं रेखा, होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़े गये थे दोनों