भारतीय क्रिकेट में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। 3 दिन पहले ही 23 जनवरी को जहां अपना खिलाड़ी केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी की है तो वहीं उनके बाद स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षय पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं अक्षय ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए है।
हालाकिं की शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें से एक डांस का वीडियो जिसमें अक्षर पटेल को थिरकते हुए देखा जा रहा है यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Read More : “मै दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हूँ, विराट कोहली मेरे आसपास भी नहीं” इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बचकाना बयान
डांस के साथ भी क्रिकेट नहीं छोड़ पाए अक्षर पटेल
Axar Patel got moves.
Many congratulations to them! pic.twitter.com/0xJKAXX2Cc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2023
सोशल मीडिया पर अक्षय पटेल की शादी के फंक्शन के वीडियोस और फोटोस काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें उनका एक डांस वीडियो है। इस डांस वीडियो की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि शादी के फंक्शन के दौरान भी अक्षर ने मेहा के साथ स्टेज पर जहां डांस किया था. वही वह अपना क्रिकेट नहीं छोड़ पाए दरअसल अक्षर ने मेहा के साथ “तेरे दिल से ना खेलूंगा” गाने पर डांस किया तो वहीं इस गाने पर अक्षर बैटिंग और कैच लेने वाले मूड को करते हुए दिखाई दिए।
जानिए कौन है मेहा पटेल
अक्षर पटेल और मैं एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। पिछले साल ही में हर अक्षर की सगाई हुई थी अब यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं जहां मेहा पटेल पेशे से डाइटिशियन है तो वही सोशल मीडिया पर बक्सर डाइट प्लान भी शेयर करती रहती हैं इन दोनों को एक साथ कई बार छुट्टियां बिताते हुए भी देखा गया है हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे।
टीम में जडेजा की कमी को किया दूर
एशिया कप पर चढ़े जा के चोटिल होने के बाद जहां टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया तो वही वह मौके को पूरी तरीके से भुनाने में कामयाब होते हुए दिखाई दिए अक्षर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और टीम में जडेजा की कमी को खेलने नहीं दिया।
Read More : शादाब खान ने टीम के हेड कोच की बेटी से ही कर लिया निकाह, जानिए क्रिकेटर ने सबसे छुपकर क्यों की शादी