भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रही T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 2-1 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। यह न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए तो वहीं भारतीय टीम महज 155 रन बनाकर ही सिमट कर रह गई।
जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को 1-0 से बढ़त मिली है। वहीं दूसरा मुकाबला 29 जनवरी के दिन खेला जाएगा। लेकिन अब अगले मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे।
कोच के साथ मिलकर लेने होंगे बड़े फैसलें
T20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खराब गेंदबाजी ने जहां टीम के हार में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारत के टॉप ऑर्डर भी काफी खराब बल्लेबाजी की थी हालांकि मुकाबले के बाद को हार्दिक ने इस बात को स्वीकार किया था कि 20 से 25 रन भारतीय गेंदबाजों ने लुटा दिए।
वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी गलत समय पर अपना विकेट गंवाया। इन सब चीजों से अब टीम इंडिया को बचना होगा। वही ईशान गिल और राहुल त्रिपाठी को बड़ी पारी खेलने होंगी।
Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच मैच में 403 विकेट लेने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 15 साल के बाद कहा अलविदा
लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
पहला T20 मुकाबला खेलने के बाद भारत को 1 दिन के आराम के तुरंत बाद दूसरा मुकाबला खेलना है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। रविवार की शाम को 7:00 बजे टॉस की प्रक्रिया खत्म होगी और 7:30 बजे से दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो जाएगा। सीरीज में बढ़त बनाने के लिए भारत को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।
Read More : भारतीय टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दे U19 टी20 विश्वकप फाइनल में मारी एंट्री