भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के मैदान में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और न्यूजीलैंड ने 21 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।
हालांकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली है। वहीं मुकाबले के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ ऐसा कह दिया जो समय खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read More : “हार्दिक पंड्या को पहला ओवर डालने की क्या जरूरत है?” भारत के पहला टी20 हारते ही भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी जमकर लगाई फटकार
वाशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान
वाशिंगटन सुंदर ने मैच के बाद मुकाबले पर बातचीत करते हुए कहा कि
” मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है. मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है. यह केवल एक मैच की बात है। ‘अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी. निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं। “
हम पहले भी ऐसी पिचों पर खेल चुके हैं
वाशिंगटन सुंदर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
“हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और यहां तक कि भारतीय टीम की तरफ से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं. इसलिए यह एक मैच तक सीमित था जिसमें कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही। “
आप क्या कभी रेस्टोरेंट नही जाओगे क्या
वही जो वॉशिंगटन सुंदर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम में बदलाव की जरूरत है तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि
“क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है. अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्टोरेंट नहीं जाओगे। “
टीम में नहीं होगा किसी भी तरीके का बदलाव
टीम के बारे में बातचीत करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि
“इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए. यह खेल है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. हमें धैर्य बनाए रखना होगा. खेल में आखिर में दोनों टीम नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है। “
Read More : टी20 में नंबर 1, वनडे में नंबर 1, अब टेस्ट में भी भारत बन सकता है दुनिया का नंबर 1 टीम, बस करना होगा ये काम