भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ( IND VS NZ) तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में मेहमान टीम ने 21 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और इसी के साथ भारतीय टीम इस घरेलू सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम इंडिया को 20 ओवर्स में 177 रन का टारगेट मिला है। जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी। भारतीय टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की सीरीज में पहली हार
भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद टीम न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर्स में 177 रन का टारगेट भारतीय टीम को दे दिया। जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया को पहले ही मैच में 21 रन के बड़े अंतर से हार मिली। 177 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।
पहली पारी की बात करें, तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 35 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने 35 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके साथ ही मिचेल ने भी 196 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंद 59 रन की पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने एक विकेट, वेसिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने एक विकेट और शिवम मावी ने एक विकेट लिया।
टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रीज पर भी नहीं रुक सके
न्यूजीलैंड के 178 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 4 रन पर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी इसके बाद जीरो कर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 28 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक हुड्डा 10 रन, शिवम मावी 2 रन, कुलदीप यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। पहले मैच में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
Also Read: क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना ने चुनी IPL की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान