भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के मैदान में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज की तरह मेहमानों को इस सीरीज में भी धूल चटाने पर होंगी.
वही सीरीज के पहले मुकाबले में हर किसी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर होने वाली है। हालांकि इसकी सबसे बड़ी वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 में शामिल पृथ्वी शॉ है।
मिलेगा मौका या करना होगा और इंतजार
टीम इंडिया की T20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के 1 दिन पहले से ही इस बात को साफ कर दिया था कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और शुभ्मन गिल ही पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे।
गिल ने हाल ही में खेले 4 में से 3 वनडे पारियों में शतक लगाए थे। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है तो वही वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी गजब की पकड़ भी देखने को मिलती है। ऐसे में लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को और इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें, पृथ्वी शॉ को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किए हुए करीब डेढ़ साल हो गया है, लेकिन वे अभी तक अपना पहला टी20 इंटरनेशनल रन नहीं बना पाए हैं। पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन की कप्तानी में साल 2021 की जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था
Read More : भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या की बढ़ गई है टेंशन
टीम इंडिया में जल्द ही होगी पृथ्वी की वापसी
दरअसल पृथ्वी शॉ की जगह आने वाले T20 में बनेगी या नहीं इस बात पर निर्भर करता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान और गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं।
अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो उनकी जगह पृथ्वी को मौका मिल सकता है। वहीं ऋतुराज को भी टी20 में जगह मिली थी। लेकिन वह इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट तौर पर नहीं रखा है और ना ही बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान किया है। ऐसे में उम्मीद है कि पृथ्वी को आने वाले समय में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है
Read More : टी20 सीरीज में पानी पिलाते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या नहीं देंगे 1 भी मैच में मौका