भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। जहां सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन काॅनवे और फिन एलन ओपनिंग करने आए हैं।
धोनी पहुंचे स्टेडियम
रांची में हो रहे पहले टी20 मैच में मैच देखने के लिए एक खास सुपरस्टार वहां पहुंचा। इस सुपरस्टार का नाम है भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी। जो अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मैदान में मैच देखने पहुंचे हैं।
इससे पहले उन्होंने कल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी, जबकि धोनी ने रांची में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर बातचीत की थी। मैच से पहले भी धोनी की तस्वीरें शेयर हुई थी, जबकि आज मैच देखते हुए भी उनकी फोटो सामने आई हैं।
यहाँ देखें वीडियो
Dhoni Dhoni chants in stadium… Absolute goosebumps https://t.co/SIudprKSXU
— Ritesh Madane (@RiteshMadane10) January 27, 2023
वही आपको बता दें कि रांची एम एस धोनी का होम ग्रांउड है। इस ग्रांउड में उनके नाम का एक स्टैंड भी बना हुआ है। जिसका नाम है एम एस धोनी स्टैंड। इसके धोनी भी इस स्टेडियम में मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैदान को घरेलू मैदान बना चुके हैं।
ALSO READ:6 महीने पहले हॉस्पिटल में भर्ती था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब मैदान पर लौटते 7 खिलाड़ियों को अकेले भेजा पवेलियन, खौफ में कंगारू
फिन एलन ने दी तगडी शुरुआत
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन और डेवोन काॅनवे ने अच्छी शुरूआत दी। यह जोडी ने पहले चार ओवर में 43 रन जोड़ दिए। इसके बाद पांचवें ओवर में फिन एलन 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सुंदर ने आउट किया। इसके बाद सुंदर ने चैपमैन को भी आउट किया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और काॅनवे ने मिलकर पारी को संभाला।
वही आपको बता दें कि भारत की ओर से हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दिया है। जिसका मतलब है कि इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। जबकि नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी खेलेंगे।
भारतीय टीम
कप्तान-हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
ALSO READ:भारत को मिल गया अगला विराट कोहली, UP के लाल ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा